हुंडई की ऑल न्यू सेडान ऑरा भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। सब-4 मीटर कैटेगरी वाली इस कार के इंटीरियर के फोटोज लॉन्चिंग से पहले ही सामने आ गए थे। इसका इंटीरियर ग्रैंड आई10 से निओस से काफी मिलता-जुलता है। ऑरा को हुंडई एक्सेंट का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगोर, होंडा अमेज, फोर्ड एस्पायर और टोयोटा यारिस जैसी सेडान से हो सकता है।
ऑरा के डीजल वैरिएंट की कीमतें
हुंडई ऑरो के डीजल के S वैरिएंट की कीमत 7.73 लाख, SX(O) की 9.03 लाख, AMT में S वैरिएंट की 8.23 लाख, SX+ की 9.22 लाख रुपए होगी।
ऑरा के पेट्रोल वैरिएंट की कीमतें
ऑरा के पेट्रोल वैरिएंट मैनुअल की कीमत S वैरिएंट 5.79 लाख, SX वैरिएंट 6.55 लाख, SX(O) वैरिएंट 7.29 लाख, ऑटोमैकिट का S वैरिएंट 7.85 लाख, SX+ वैरिएंट 7.05 लाख, CNG का S वैरिएंट 8.04 लाख, 1.0L का SX+ वैरिएंट 7.28 लाख से 8.54 लाख रुपए है।
5.79 लाख रुपए से शुरू

हुंडई ऑरा की भारतीर बाजार में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपए है। ये मारुति सुजुकी डिजायर की शुरुआती कीमत की तुलना में 4 हजार रुपए सस्ती है।
5 कलर वैरिएंट में मिलेगी ऑरा
हुंडई ऑरा में 5 कलर वैरिएंट मिलेंगे। साथ ही, भारत में 1 अप्रैल से लागू होने वाले सुरक्षा नियमों के चलते इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंगर्स, ओवर स्पीड वार्निंग के साथ अन्य सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।
ऑटो बाजार में हिस्सेदारी

सब-कॉम्पैक्ट सेडान बाजार में अपने बड़े काउंटपार्ट्स की तुलना में ग्रोथ और डिमांड देखी है। हुंडई का दावा है कि सेडान बाजार में उसकी 75% मार्केट हिस्सेदारी है।
कई सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
इसमें वायरलेस चार्जिंग, रियर एसी वेंट्स, डुअल एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, रियर पार्किंग कैमरा और सेंसर्स जैसे फीचर भी दिए हैं।
5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा
1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी का विकल्प मिलेगा। वहीं 1.0 लीटर टी-जीडीआई इंजन केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।
तीन इंजन में लॉन्च हो सकती है ऑरा
इसे BS6 नॉर्म्स वाले 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल और 1.2 लीटर डीजल इंजन में लॉन्च किया जा सकता है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83ps का पावर और 114nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर टी-जीडीआई पेट्रोल इंजन 100ps का पावर और 172nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.2 डीजल इंजन 75ps का पावर और 190nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इंटीरियर के फोटोज पहले ही सामने आए
हुंडई ऑरा के इंटीरियर के फोटो के मुताबिक इसमें 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। जो एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट के साथ आता है। इसे सेंटर एसी वेंट्स के ऊपर फिक्स किया गया है।