लॉकडाउन के दौरान स्मार्टफोन पर ऐप्स की डाउनलोडिंग तेजी से बढ़ी है। बाइटडांस कंपनी के शॉर्ट वीडियो बनाने वाले ऐप टिकटॉक की डाउनलोडिंग इस दौरान सबसे ज्यादा हुई है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर टिकटॉक के वीडियो सबसे ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। जनवरी 2020 की तुलना में 22 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया डाउनलोड में 20 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मोबाइल और डाटा एनालिटिक्स कंपनी के मुताबिक इस दौरान नए ऐप्स को 49 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है।

22 मार्च से जिन ऐप्स को सबसे ज्यादा डाउनलोड किया गया है उनमें गेमिंग ऐप्स, आजतक, जूम क्लाउड मीटिंग, यूवीडियो, इंस्टाग्राम, जियोटीवी और अमेजन प्राइम वीडियो है। आजतक ऐप ने 56 और जूम क्लाउड मीटिंग ऐप ने 54 स्थान की छलांग लगाई है। बता दें कि देश में 24 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा है।
लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक और इंस्टाग्राम के टाइव वीडियो दूसरे कंटेंट से ज्यादा देखे जा रहे हैं। टिकटॉक के मुताबिक #GharbaithoIndia कैम्पेन के दौरान उसने 4.6 बिलियन व्यूज जनरेट किए हैं।