76 साल की तनुजा को स्विमसूट में देख कायल हुए फैन्स,कहा- 'इस एज में भी लड़कियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं'

 76 साल की वेटरन एक्ट्रेस तनुजा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह ब्लू वन पीस स्विमसूट में नजर आ रही हैं। यह तस्वीर उनकी बेटी तनीषा के बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान की है जो कि 3 मार्च को अलीबाग में मनाया गया था। तनीषा ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं जिसमें वह मां तनुजा के अलावा अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करती नजर आ रही हैं।


तनुजा के अंदाज की तारीफ कर रहे फैन्स: तनुजा के अंदाज की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। फैन्स ने उनके लुक पर कमेंट करते हुए लिखा, इस एज में भी तनुजा बाकी लड़कियों को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं, बेहतरीन। एक और यूजर ने लिखा, तनीषा आप और आपकी मां एज बढ़ने के साथ-साथ और खूबसूरत होते जा रहे हो। 



डायवर्टिकुला से पीड़ित थीं तनुजा: तनुजा को पिछले साल डायवर्टिकुला बीमारी की वजह से पेट में दर्द की शिकायत हुई थी। जिसके बाद उनकी पेट की सर्जरी की गई। डायवर्टिकुला एक ऐसी बीमारी है जिसमें आंतों में सूजन आ जाती है। डायवर्टिकुला की वजह से पेट दर्द के अलावा, डायरिया और बुखार की समस्या होती है। तनुजा को ‘बहारें फिर आएंगी’ (1966), ‘ज्वेल थीफ’, ‘हाथी मेरे साथी’ (1971) और ‘अनुभव’ (1971) जैसी फिल्मों के लिए याद किया जाता है। हिंदी के अलावा उन्होंने मराठी, बंगाली और गुजराती फिल्मों में भी अपना टैलेंट दिखाया है। 


Popular posts
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन ने साथी खिलाड़ी अराफात सनी को पीटा, 1 साल का बैन
लॉकडाउन में टिकटॉक को सबसे ज्यादा इन्स्टॉल किया गया, 22 मार्च के बाद नए ऐप्स 49 मिलियन बार इन्स्टॉल हुए
Image
ताहिरा कश्यप ने कोरोनावायरस को लेकर बने माहौल पर चिंता जताई, दिल्ली एयरपोर्ट का अनुभव शेयर किया
लॉकडाउन में आया पिता को स्ट्रोक, सीआरपीएफ ने एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया; मुंबई से साइकिल से घर जा रहे बेटे को भी मदद दी
Image