सलमान ने बताया कोरोनावायरस से बचाव का उपाय, शर्टलेस फोटो शेयर कर लिखा- हमारी सभ्यता में नमस्ते, सलाम

 अनुपम खेर के बाद अब सलमान खान ने भी सलाह दी है कि कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों को अभिवादन के पारंपरिक तरीकों का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट सेशन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वे शर्टलेस हैं और हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं। सलमान ने कैप्शन में लिखा है, "नमस्कार...हमारी सभ्यता में नमस्ते और सलाम है। जब 'कोरोनावायरस' खत्म हो जाए, तब हाथ मिलाओ और गले लगो।"



इससे पहले मंगलवार को अनुपम खेर भी इसी तरह की अपील सोशल मीडिया पर कर चुके हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे कह रहे थे, "मेरे दोस्तों। दुनियाभर में कोरोनावायरस के वातावरण के बीच मुझे लगता है कि एक-दूसरे का अभिवादन करने का सबसे अच्छा तरीका हाथ मिलाना नहीं, बल्कि पुरानी भारतीय परम्परा 'नमस्ते' करना है। बस अपने दोनों हाथ साथ मिलाइए। ताकि आप संक्रमित न हों। आपको किसी तरह के संक्रमण का डर न हो। यह सिर्फ एक आइडिया है। नमस्ते हाथ मिलाने या एक-दूसरे को गले लगाने की तुलना में आपकी सभी ऊर्जाओं को केंद्रित भी रखता है। कई बार यह जरूरी होता है कि हम सतर्क रहें। इसलिए नमस्ते।"









Anupam Kher
 

@AnupamPKher



 




 

Of late I am being told by lots of people to keep washing hands to prevent any kind of infection. I do that in any case. But also want to suggest the age old Indian way of greeting people called . It is hygienic, friendly & centres your energies. Try it. 🙏🙏








 


एम्बेडेड वीडियो










 


2,800 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं


 






 



 




भारत में मिले 29 कोरोनावायरस संक्रमित


भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित 29 लोगों की पुष्टि ही चुकी है। इनमें से 3 केरल के हैं, जो चीन के वुहान शहर से लौटे थे। फरवरी में उनके संक्रमण की बात सामने आई थी। हालांकि, अब वे ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में इटली से लौटा एक नागरिक कोरोना की चपेट में है, जिसका इलाज जारी है। आगरा में 6 पॉजिटिव मामले सामने हैं, जो कि दिल्ली के संक्रमित शख्स के ही रिश्तेदार हैं। इसके अलावा तेलंगाना के एक, जयपुर में इटली से घूमने आए 16  लोग और उनके एक भारतीय ड्राइवर में इस वायरस की पुष्टि हुई है। गुड़गांव में पेटीएम कंपनी का एक कमर्चारी संक्रमित पाया गया है।


Popular posts
लॉकडाउन में टिकटॉक को सबसे ज्यादा इन्स्टॉल किया गया, 22 मार्च के बाद नए ऐप्स 49 मिलियन बार इन्स्टॉल हुए
Image
लॉकडाउन में आया पिता को स्ट्रोक, सीआरपीएफ ने एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया; मुंबई से साइकिल से घर जा रहे बेटे को भी मदद दी
Image
ताहिरा कश्यप ने कोरोनावायरस को लेकर बने माहौल पर चिंता जताई, दिल्ली एयरपोर्ट का अनुभव शेयर किया
पीएम, सभी मंत्री और सांसदों के वेतन में एक साल तक 30% की कटौती, 2 साल सांसद निधि भी नहीं मिलेगी; लॉकडाउन धीरे-धीरे हटेगा
कोरोनावायरस की वजह से भारतीय बैंकों के एनपीए में इस साल 1.9% बढ़ोतरी हो सकती है