ताहिरा कश्यप ने कोरोनावायरस को लेकर बने माहौल पर चिंता जताई, दिल्ली एयरपोर्ट का अनुभव शेयर किया

दुनिया के कई देशों में पैर फैला पसारने के बाद खतरनाक कोरोनावायरस के मरीज अब भारत में भी मिलना शुरू हो गए हैं। जिसके बाद यहां भी इसे लेकर खौफ का माहौल बन गया है। इसी जर को लेकर एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखक ताहिरा कश्यप ने भी सोशल मीडिया पर हाल ही में एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखे नजारे के बारे में बताया। इसके लिए उन्होंने मास्क पहने अपनी एक सेल्फी लेते हुए वहां के अनुभव को साझा किया।


ताहिरा ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली की ट्रिप... एयरपोर्ट पर प्रवेश करते ही मैंने वहां सभी को मास्क पहने देखा। ये सब देखते ही मुझे चिंता होने लगी। हम किस तरह से जी रहे हैं? मेरी पृथ्वी के साथ क्या हो रहा है? ये चिंता मेरे लिए पैनिक अटैक बन रही थी, तब मैंने सचमुच एक दोस्त को फोन करते हुए खुद को सामान्य किया। ना लोगों के चेहरे दिख रहे थे, ना वे मुस्कुरा रहे थे और ना ही बात कर रहे थे। एक छींक की आवाज या नाक सुड़कने की आवाज उन्हें परेशान कर रही है। ये सब देखना बेहद परेशान करने वाला है। एक तरफ ये सब और दूसरी तरफ दंगे.... मैं जितना जानती हूं, उससे अब सिर्फ सामूहिक प्रार्थनाएं ही काम कर सकती हैं।'


आगे उन्होंने लिखा, 'हल्के-फुल्के अंदाज में कहूं तो अब ये मास्क ही अगले लुई-वितों बनने जा रहे हैं, मेरा वाला लिमिटेड एडिशन का है, जिसकी संरचना बेहद जटिल है। मैं इतनी फैशनेबल हूं कि अपने मास्क के साथ ही मैं अपनी प्रोफाइल पिक भी दे रही हूं। #ट्रैवलडायरीज #ट्रैवलफियर्स' 


दिया ने लिखा- आई लव यू ताहिरा


ताहिरा की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया मिर्जा ने लिखा, 'ताहिरा आई लव यू।' वहीं एक्टर अनूप सोनी ने लिखा, 'सीरियसली... अभी अभी दिल्ली पहुंचा हूं और पूरे एयरपोर्ट पर मास्क लगाए लोग नजर आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे मैं किसी और ग्रह पर हूं।'


सिधवानी ने अमूल का पोस्टर शेयर किया


उधर फिल्म मेकर रितेश सिधवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमूल कंपनी का एक पोस्टर शेयर किया, जिस पर लिखा है, 'बेटर साफ, देन सॉरी'। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'बीइंग साफ इज बीइंग सेफ। लेट्स अटरली, बटरली कॉशस।'


भारत में अबतक मिले 28 मरीज


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को बताया कि देश में अब तक इस वायरस से पीड़ित 28 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। संक्रमित लोगों में 16 इटली के पर्यटक हैं, वहीं दिल्ली के संक्रमित मरीज की वजह से उसके परिवार के छह लोग भी संक्रमित हो गए। ये सभी आगरा में रहते हैं। बता दें कि दुनियाभर में इस जानलेवा वायरस की वजह से अबतक 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।


Popular posts
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शहादत हुसैन ने साथी खिलाड़ी अराफात सनी को पीटा, 1 साल का बैन
लॉकडाउन में टिकटॉक को सबसे ज्यादा इन्स्टॉल किया गया, 22 मार्च के बाद नए ऐप्स 49 मिलियन बार इन्स्टॉल हुए
Image
76 साल की तनुजा को स्विमसूट में देख कायल हुए फैन्स,कहा- 'इस एज में भी लड़कियों को कड़ी टक्कर दे रही हैं'
ताहिरा कश्यप ने कोरोनावायरस को लेकर बने माहौल पर चिंता जताई, दिल्ली एयरपोर्ट का अनुभव शेयर किया
लॉकडाउन में आया पिता को स्ट्रोक, सीआरपीएफ ने एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया; मुंबई से साइकिल से घर जा रहे बेटे को भी मदद दी
Image